Fri. Nov 22nd, 2024

क्या शिवम दुबे के रूप में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या का विकल्प मिल गया है?

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में शानदार फिनिशिंग पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई थी. दुबे ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60* रन स्कोर किए थे. इससे पहले बॉलिंग करते हुए शिवम ने 1 विकेट चटकाया था और उन्होंने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्चे थे. शिवम के इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा ने ज़ोर पकड़ लिया कि उन्हें भारतीय टीम हार्दिक पांड्या से रिप्लेस किया जा सकता है.  अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहने वाले शिवम दुबे ने ऐसे वक़्त पर शानदार प्रदर्शन किया, जब हार्दिक पांड्या चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या, जो भारतीय टीम के मुख्य ऑलराउंडर और पहली पसंद हैं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल हुए थे और अब तक वापसी नहीं कर सके हैं.

क्या शिवम दुबे को हार्दिक से रिप्लेस करना ठीक है?

हार्दिक पांड्या चोटिल हैं इसलिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है. शिवम दुबे ने पहले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का खेल दिखाया. अगर शिवम दुबे आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर वो हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर उभरकर सामने आ सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी दावा पेश कर सकते हैं.

शिवम भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 1 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इकलौते वनडे में शिवम ने बैटिंग करते हुए 9 रन बनाए हैं और बॉलिंग में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 12 पारियों में बैटिंग करते हुए शिवम 35.33 की औसत और 139.47 के स्ट्राइक रेट से 212 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 60* रनों का रहा है और टी20 आई की 17 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 7 विकेट चटका लिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *