Fri. Nov 22nd, 2024

रजत पाटीदार ने की इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों की धुलाई, अहमदाबाद में जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर है. यहां इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनऑफीशियल टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इंडिया ए के लिए इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. रजत ने अपनी पारी के दौरान 18 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले इंग्लैंड लायंस की टीम 233 रनों के स्कोर पर सिमट गई.

इंडिया ए के लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और रजत पाटीदार ओपनिंग करने आए. इस दौरान ईश्वरन 42 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. जबकि पाटीदार टिके रहे. उन्होंने 141 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए. रजत की इस पारी में 18 चौके और एक छक्का शामिल रहा. रजत इससे पहले भी कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

खबर लिखने तक इंडिया ए ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन बना लिए थे. सरफराज ने शानदार बैटिंग करते हुए 52 गेंदों में 41 रन बनाए हैं. वहीं केएस भारत 12 रन बनाकर खेल रहे थे. भरत की इस पारी में 3 चौके शामिल थे. उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. भरत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह बना सकते हैं.

गौरतलब है कि इंग्लैंड लायंस की टीम पहले बैटिंग करते हुए 233 रनों के स्कोर पर समिट गई. उसके लिए ओपनर एलेक्स लीज ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए. जेनिंग्स ने 25 रनों की पारी खेली. इस दौरान इंडिया ए के लिए मानव सुथार ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 11 ओवरों में 45 रन देकर 3 विकेट झटके. आकाश दीप ने 8 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. तुषार देशपांडे और कवेरप्पा को भी एक-एक विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *