Wed. Apr 30th, 2025

19 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी; विवि ने मेधावियों की सूची की जारी

कुमाऊं विश्वविद्यालय 19 जनवरी को आयोजित 18वें दीक्षांत समारोह में 149 मेधावियों को पदक देकर सम्मानित करेगा। इसके लिए विवि की ओर से सूची जारी कर दी गई है। इस वर्ष विवि ने तीन पदक बढ़ाएं है। साथ ही विश्वविद्यालय दो वर्ष के मेधावियों को एक साथ पदक देगा।

दीक्षांत समारोह को लेकर विवि की ओर से लगभग तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस वर्ष विवि 149 पदक के साथ ही करीब 452 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि देगा। यह पहला मौका होगा जब कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में प्रो. गंगा बिष्ट गोल्ड मेडल, इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री में भगवती चिंतामणि तिवारी गोल्ड मेडल, संस्कृत में पुष्कर चंद्र पाठक गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इससे पूर्व तक विवि की ओर से 73 पदक दिए जाते थे। इस वर्ष उक्त तीन पदक बढ़ गए हैं। साथ ही इस वर्ष 2022 एवं 2023 यानी दो वर्ष का दीक्षांत समारोह एक साथ होने के चलते पदकों की संख्या 149 पहुंच गई है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेधावियों के साथ ही शोध के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे शोधार्थियों को पदक दिए जाएंगे। समारोह की सफलता के लिए कमेटियां कार्य कर रहीं हैं। – दिनेश चंद्रा, कुलसचिव कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल।   
कुलाधिपति होंगे मुख्य अतिथि

कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल ले. जनरल सेनि. गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शिरकत करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *