Sat. Nov 23rd, 2024

बार-बार चोटिल हो रहे केन विलियमसन, IPL में खेलने पर भी बना रहेगा सस्पेंस; हेड कोच के बयान से मिला इशारा

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलयमसन के लिए वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है. वह पिछले एक साल में लगातार चोटिल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ रविवार (14 जनवरी) को हेमिल्टन टी20 के दौरान भी उन्हें हैमस्ट्रिंग में जकड़न महसूस हुई और फिर उन्हें फौरन मैदान से बाहर जाना पड़ा. अब 5 मैचों की इस सीरीज के बाकी बचे तीन मुकाबलों में भी उनके खेलने की संभावना न के बराबर है. रविवार को खेले गए हेमिल्टन टी20 में जब विलियमसन 15 गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे. तब 10वें ओवर के बाद उन्होंने मैदान पर फिजियो को बुलाया. इसके बाद वह फिजियो के साथ ही मैदान से बाहर चले गए. उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. दूसरी पारी में जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी आई तब भी वह मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह टिम साउदी कप्तानी करते हुए नजर आए. अब न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड का विलियमसन की फिटनेस को लेकर बयान सामने आया है. स्टीड ने कहा है कि विलियमसन का पाकिस्तान के खिलाफ क्राइस्टचर्च में होने वाले दोनों टी20 मुकाबला में खेलना मुश्किल है. सोमवार को उनका स्कैन होगा और मंगलवार तक रिपोर्ट सामने आएगी. कोच ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान टी20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज होनी है और इसमें विलियमसन की मौजूदगी जरूरी है. कोच के इस बयान के बाद कयास लग रहे हैं कि विलियमसन अब पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर नहीं आएंगे.  न्यूजीलैंड कोच का यह बयान IPL के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. संभव है कि बैक टू बैक इंजरी से जूझ रहे केन विलियमसन इस साल आईपीएल सीजन से पूरी तरह दूर रहें और सीधे टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएं. ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूजीलैंड क्रिकेट यह कतई नहीं चाहेगा कि आईपीएल के दौरान उनका यह खिलाड़ी फिर से चोटिल हो और इसका खामियाजा टी20 वर्ल्ड कप में भुगतना पड़े.

विलियमसन पिछले एक साल से लगातार चोटिल हो रहे हैं. आईपीएल 2023 के पहले ही मुकाबले में वह अपने घुटने का लिगामेंट तोड़ बैठे थे. इसके बाद उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था. वर्ल्ड कप 2023 के ठीक पहले वह पूरी तरह रिकवर हो पाए थे. वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह अपना अंगूठा तोड़ बैठे थे. इसके बाद उन्हें चार मैचों के लिए बाहर होना पड़ा था. यह सिलसिला आगे भी जारी रहा. दिसंबर में बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे के लिए वह टी20 स्क्वाड में शामिल थे लेकिन मेडिकल एडवाइस के बाद उन्हें नाम वापस लेना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *