विराट कोहली ने 29 रन बनाकर भी रचा इतिहास, टी20-वनडे में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने छह विकेट से जीत हासिल की। 173 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की धमाकेदार पारी की बदौलत 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। 14 महीने बाद टी20 में वापसी करने वाले विराट कोहली ने इस मुकाबले में 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। इस पारी के साथ ही विराट ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।