टी20 में अक्षर के 200 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले 11वें भारतीय; मैच के बाद बताया अपनी कामयाबी का राज

भारत ने दूसरे टी20 में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया की जीत में अक्षर पटेल ने अहम किरदार निभाया। उनकी किफायती गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। अक्षर ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। अक्षर ने पिछले टी20 में भी चार ओवर में महज 23 रन देकर दो विकेट झटके थे। इसी के साथ टी20 में उनके 200 विकेट भी पूरे हो गए हैं। अक्षर ने इस प्रारूप में अपनी कामयाबी का राज बताया है।