काशीपुर। नगर निगम प्रशासक व डीएम उदयराज सिंह और नगर आयुक्त विवेक राय निर्देश पर निगम की टीम ने क्षेत्र में प्लास्टिक के पॉलीथिन एवं पैकेजिंग का सामान तैयार करने वाली फैक्टरी में छापा मारा। रविवार को सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने टीम के साथ रामनगर रोड पर माथुर इंडस्ट्री एरिया में छापा मारा। टीम ने परिसर में आठ फैक्टरी का संचालन हो रहा था। इनमें से पांच फैक्टरी में प्लास्टिक पैकेजिंग का माल तैयार किया जा रहा था। टीम ने पांच फैक्टरी के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजे।नगर आयुक्त ने बताया कि पीसीबी की जांच करने पर अगर मानक के अनुरूप नहीं पाए गए तो संबंधित फैक्टरी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएनए राठी ने बताया आयुष ट्रेडर्स, तानिया पॉलीमर, एमबी इंजीनियरिंग एंड ट्रेडर्स, एचआर पॉलिपैक, कुंवर फुटवियर आदि फैक्टरी की जांच की गईं।