बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी लोगों की परेशानी, हिमाचल के छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी; धुंध ने रोकी वाहनों की रफ्तार
शिमला। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 16 व 17 जनवरी को प्रदेश की ऊंची चोटिश्यों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर वर्षा की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का कुछ हल्का असर रहेगा जिससे बर्फबारी व वर्षा की संभावना जताई गई है। रविवार को प्रदेश में घनी धुंध के कारण यातायात प्रभावित रहा और दिन भर धनी धुंध छाई रही। इसके कारण प्रदेश में कई स्थानों पर न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि कुछ स्थानों पर वृद्धि भी दर्ज की गई है।
माैसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के छह जिलों मंडी, कंगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर में घनी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।