मंत्री ने डीएम को दिए झूलापुल की मरम्मत कराने के निर्देश
बागेश्वर। 20 जुलाई 2023 से बंद ऐतिहासिक झूलापुल की मरम्मत और आवागमन सुचारू करने का मामला बागेश्वर की विधायक पार्वती दास ने सरकार के सामने उठाया है। विधायक के आग्रह पर सूबे के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने डीएम को फोन कर ऐतिहासिक पुल की यथाशीघ्र मरम्मत कराकर, आवागमन सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। छह महीने बाद भी पुल की मरम्मत न होने के विरोध में नौ जनवरी को व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर विरोध जताया था। विधायक प्रतिनिधि गौरव दास ने लोनिवि मंत्री का वीडियो जारी किया है, जिसमें सतपाल महाराज ने डीएम को निर्देश देने की बात कही है। मंत्री का कहना है कि पुल की मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा।