Thu. May 1st, 2025

राष्ट्रीय कर्लिंग चैंपियनशिप में पुरुषों को दो वर्ग में स्वर्ण

नानकमत्ता। तीसरी राष्ट्रीय कर्लिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की पुरुष टीम ने सीनियर और जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जम्मूकश्मीर के गुलमर्ग में पांच से नौ जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है। सीनियर टीम में सतविंदर सिंह, अजैब सिंह, अनिल कुमार, बलजिंदर सिंह और उपेंद्र शर्मा शामिल थे। जूनियर पुरुष टीम वर्ग में प्रदीप सिंह, अजय सिंह, गौरव शर्मा, सोहन सिंह शामिल थे। वहीं, सीनियर मिक्स कर्लिंग में अक्षय विवेक, ओजस, सानवी और मिक्स डबल्स में दीपिका व सूरज की जोड़ी को कांस्य पद से संतोष करना पड़ा। इधर, टीम का नेतृत्व कर रहे सतविंदर सिंह ने बताया कि टीम फरवरी में होने वाले खेलो इंडिया में भी प्रतिभागी करेगी। वहां पर राज सिंह, जरनैल सिंह, परविंदर सिंह, शुभम राना, सतपाल सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *