Tue. Apr 29th, 2025

विराट कोहली ने 29 रन बनाकर भी रचा इतिहास, टी20-वनडे में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने छह विकेट से जीत हासिल की। 173 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की धमाकेदार पारी की बदौलत 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। 14 महीने बाद टी20 में वापसी करने वाले विराट कोहली ने इस मुकाबले में 16 गेंद में 29 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। इस पारी के साथ ही विराट ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इस रिकॉर्ड को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।

दरअसल, 29 रन की पारी के दौरान 17 रन बनाते ही विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो हजार रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ऐसा कर चुके हैं। स्टर्लिंग के नाम चेज करते हुए टी20 में 83 पारियों में 2074 रन हैं। वहीं, विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 पारियों में 2012 रन बनाए हैं। इनमें 20 अर्धशतक शामिल हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच रन स्ट्राइक रेट 100 50
पॉल स्टर्लिंग (IRE) 83 2074 138.45 0 14
विराट कोहली (IND) 51 2012 136.96 0 20
डेविड वॉर्नर (AUS) 61 1788 141.12 0 17
बाबर आजम (PAK) 48 1628 129.41 2 14
रोहित शर्मा (IND) 70 1465 131.86 1 11

टी20 के साथ वनडे में शानदार है रिकॉर्ड

हालांकि, विराट टी20 के साथ-साथ वनडे में भी चेज करते हुए 2000+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट के नाम 152 पारियों में 65.49 की औसत से 7794 रन हैं। इनमें 27 शतक और 40 अर्धशतक हैं। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 232 पारियों में 42.33 की औसत से 8720 रन बनाए हैं। इनमें 17 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं।

वनडे में चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी मैच रन औसत 100 50
सचिन तेंदुलकर (IND) 236 8720 42.33 17 52
विराट कोहली (IND) 159 7794 65.49 27 40
रोहित शर्मा (IND) 147 5748 49.98 15 35
सनथ जयसूर्या (SL) 214 5742 29.44 10 30
जैक कैलिस (SA) 169 5575 44.95 5 45

मैच में क्या हुआ?
मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। गुलबदिन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। अपनी 35 गेंद की पारी में उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, नजीबुल्लाह जादरान ने 21 गेंद में 23 रन और करीम जनत 10 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मुजीब उर रहमान ने नौ गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। शिवम दुबे को एक विकेट मिला।

भारत की पारी
जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित लगातार दूसरे टी20 में खाता खोले बिना आउट हुए। वहीं, 14 महीने बाद टी20 में वापसी कर रहे विराट कोहली ने 16 गेंद में पांच चौके की मदद से 29 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने शिवम दुबे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी निभाई। यशस्वी ने 34 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 68 रन की तूफानी पारी खेली। जितेश खाता नहीं खोल सके। वहीं, दुबे 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 63 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत ने दो विकेट लिए। वहीं, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *