Fri. May 2nd, 2025

गौड़ी पावर हाउस से जल्द शुरू होगा बिजली का उत्पादन

चंपावत। जिले के गौड़ी पावर हाउस से जल्द ही बिजली का उत्पादन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में उत्तराखंड वैकल्पिक उर्जा विभाग (उरेडा) और देहरादून की एक निजी कंपनी के बीच अनुबंध हो गया है। उरेडा की ओर से देहरादून की हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी को 35 साल की लीज पर पावर हाउस सौंप दिया गया है। इसके बाद कंपनी की ओर से 24 साल से बंद पड़े पावर हाउस की नहर और टनल की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। गौड़ी में पूर्व में लघु जल विद्युत निगम की ओर से पावर हाउस का संचालन किया जाता था। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद गौड़ी पावर हाउस को उरेडा को हस्तांतरित किया गया था। उरेडा तब से ही गौड़ी पावर हाउस को दोबारा से संचालित करने की योजना बना रहा है। विभाग को इस कार्य में अब सफलता मिली है। उरेडा के परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल के अनुसार गौड़ी पावर हाउस को दोबारा से शुरू करने के लिए उरेडा ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इस पर विभाग का हरिओम कंस्ट्रक्शन कंपनी देहरादून के साथ अनुबंध हुआ है। कंपनी को पावर हाउस 35 साल के लिए लीज पर दिया गया है। कंपनी ने करीब चार करोड़ रुपये से मशीन मरम्मत, नहर में लीकेज बंद करने और चैनल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गौड़ी पावर हाउस के दोबारा चालू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *