एसएसपी देहरादून अजय सिंह की ओर से पुलिस अधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों और आमजन के साथ बैठक कर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। सोमवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में एसएसपी अजय सिंह ने शहर की समस्याओं पर चर्चा की। इसमें व्यापारियों, ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने विभिन्न समस्याओं को एसएसपी के सामने रखा। ट्रैफिक जाम, पार्किंग, विद्युत पोल, अतिक्रमण, डायवर्ट मार्गों सहित नशे की बढ़ती समस्या से एसएसपी को अवगत कराया गया। इस दौरान समस्याओं के निराकरण के लिए संयुक्त सुझाव भी लिए गए। जिसमें एसएसपी ने लोगों से जनसहभागिता की अपील की। कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए वालंटियर के रूप में लोग पुलिस के साथ मिलकर कार्य करें। जिससे समस्या का उचित निवारण किया जा सके। कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना है। उन्होंने एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह को ऋषिकेश की समस्याओं पर फोकस करने के लिए निर्देशित किया, ताकि गंभीर समस्याओं का जल्द निवारण किया जा सके। इस मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया, मदन मोहन शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप कोहली, अजय गर्ग, दीपक जाटव, हितेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।