वाइस प्रिंसिपल ने किया पीकू वार्ड का निरीक्षण:सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश, पॉलिथीन में चाय लाने पर लगेगा जुर्माना
चूरू पीडीयू मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. गजेन्द्र सक्सेना ने सोमवार शाम मातृ शिशु अस्पताल के पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। शनिवार रात पीकू वार्ड की फॉल सिलिंग गिरने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हुआ। जिस पर सोमवार को ही कम्पनी के ठेकेदार और उसके इंजीनियर को अस्पताल बुलाया गया। जहां उसको पीकू वार्ड की फॉल सिलिंग दिखाई गई। इसके अलावा डॉ. सक्सेना ने मातृ शिशु अस्पताल की छत का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा कि पीकू वार्ड की फॉल सिलिंग गिरने वाले स्थान पर काफी दिनों से छत टपकने की समस्या थी। इसके चलते ही फॉल सिलिंग गिर गई।
उन्होंने बताया कि पानी टपकने के कारण छत में सीलन आ गई है। जिसके सूखने के बाद पूरे वार्ड की फॉल सिलिंग को उतारकर फिर से सही किया जाएगा। वाइस प्रिंसिपल डॉ. सक्सेना ने जेएसआई वार्ड के कोने में हुए होल को भी ठीक करने के निर्देश दिए। अस्पताल की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए बनाई गई कमेटी लगातार निगरानी कर रही है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन भी पूरी मॉनिटरिंग कर रहा है। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यु तिवारी, बायो मेडिकल इंजीनियर सुमित दुबे, एमआरएस इंचार्ज ताराचंद, वेदप्रकाश खीची मौजूद थे।
थैली में चाय लाते मिले तो होगा जुर्माना
अस्पताल में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अब अस्पताल प्रशासन सख्त हो गया है। डॉ. सक्सेना ने बताया कि अब जल्दी ही अस्पताल सभी वार्ड इंचार्ज और डॉक्टरों की मीटिंग ली जाएगी। जिसमें अस्पताल के अंदर अगर कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन में चाय लाते हुए मिला तो उस पर जुर्माना किया जाएगा। बैठक के बाद ही जुर्माना राशि निर्धारित की जाएगी।