Fri. Nov 1st, 2024

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैरेबियाई टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच कल यानी बुधवार, 17 जनवरी से एडिलेड में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है.  वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट में तीन खिलाड़ी डेब्यू करेंगे. दरअसल, वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला है. वेस्टइंडीज के लिए पहले टेस्ट में शमार जोसेफ, केवम हॉज और जस्टिन ग्रीव्स डेब्यू करेंगे. हालांकि, टेस्ट टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट के हाथों में ही है, लेकिन उनके और कीमर रोच के अलावा कोई भी सीनियर खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो अब उनकी टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है. पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अब टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करेंगे. वहीं उनकी जगह चार नंबर पर कैमरून ग्रीन खेलेंगे. इसके अलावा उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड.

पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन- क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, क्रिक मैकेंजी, एलिक अथांजी, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ डी सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमारा जोसेफ और कीमर रोच.

वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट: 17-21 जनवरी, एडिलेड

दूसरा टेस्ट: 25-29 जनवरी, ब्रिस्बेन

पहला वनडे: 2 फरवरी, मेलबर्न

दूसरा वनडे: 4 फरवरी, सिडनी

तीसरा वनडे: 6 फरवरी, कैनबरा

पहला टी20I: 9 फरवरी, होबार्ट

दूसरा टी20I: 11 फरवरी, एडिलेड

तीसरा टी20I: 13 फरवरी, पर्थ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *