चीनी मिल ने किसानों को भुगतान किया
किच्छा। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मिल की ओर से 25 से 31 दिसंबर 2023 तक खरीदे गए गन्ने का 7,96,38,522 रुपये का भुगतान समितियों के बैंक खातों में भुगतान कर दिया है। मिल की ओर से स्वयं के संसाधनों से अभी तक पेराई सत्र शुरू से दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का कुल गन्ना मूल्य 23,66,85,253 रुपये का भुगतान समितियों को कर दिया है। बताया कि शासन की ओर से शासकीय गारंटी भी मिल गई है। मिल ने आज तक 11,38,300 क्विंटल गन्ने की पेराई कर, 10.23 फीसदी टू-डेट चीनी प्राप्त करते हुए कुल 1,13,430 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह जड़ अगौला पत्ती रहित ताजा व साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करें। किसान गन्ना समिति के माध्यम से एसएमएस मिलने के बाद ही खेत में गन्ने की छिलाई करवाएं, जिससे मिल को ताजा गन्ना प्राप्त होता रहे।