हल्द्वानी। सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आए बेस अस्पताल की इमरजेंसी और सीटी मशीन को शिफ्ट करने से पहले नया भवन मिलेगा। इसके बाद ही सीटी स्कैन मशीन को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। हालांकि बेस अस्पताल ने समय नहीं मिलने पर सीटी स्कैन मशीन को शिफ्ट करने के लिए फिलहाल जगह भी देख ली है। नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के दायरे में बेस अस्पताल की बिल्डिंग भी आ रही है। प्रशासन ने बेस अस्पताल की दीवार को जेसीबी से ढहा दिया है मगर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े होने के कारण फिलहाल अस्पताल की बिल्डिंग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क चौड़ीकरण के दायरे में बेस असपताल का सीटी स्कैन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, इमरजेंसी रूम और आईसीयू वार्ड आ रहा है। इसे शिफ्ट करने की तैयारी अस्पताल प्रबंधन कर रहा है। इमरजेंसी वार्ड के लिए जगह देखी जा चुकी है मगर अस्पताल प्रबंधन के लिए सीटी स्कैन मशीन को शिफ्ट करना सबसे बड़ी चुनौती है। सीटी स्कैन मशीन को उखाड़कर शिफ्ट करने से यह खराब हो सकती है इसलिए मशीन को अस्पताल में लगाने वाली कंपनी से संपर्क किया जा रहा है। हालांकि बेस अस्पताल प्रबंधन बताया कि सीसी स्कैन मशीन को शिफ्ट करने के लिए दूसरी जगह देखी गई है मगर इस बिल्डिंग को सीटी मशीन कक्ष के रूप में तैयार करना होगा। साथ ही मशीन लगाने वाली कंपनी के इंजीनियर को इसके लिए बुलाया जा रहा है, ताकि मशीन को शिफ्ट करने में किसी तरह की कोई खराबी न आए। कहा कि इसमें लंबा समय लग सकता है। वहीं दूसरी ओर आवश्यक सेवा में शामिल अस्पताल में फिलहाल किसी भी तरह की कार्रवाई करने के पक्ष में निगम प्रबंधन नहीं है।
हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अस्पताल की बिल्डिंग बनाने के लिए आरडब्ल्यूडी प्रस्ताव बना रहा है। जल्द ही अस्पताल की नई बिल्डिंग बनायी जाएगी। इसके बाद इमरजेंसी वॉर्ड, सीटी स्कैन मशीन को इस बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा जिसके बाद पुरानी बिल्डिंग तोड़ी जाएगी।