Sat. Nov 23rd, 2024

हिमाचल प्रदेश की बसों में अब नहीं सुन सकेंगे ऊंची आवाज में गाने, निगम प्रबंधन ने यात्रियों को दिए ये निर्देश

शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में यात्री मोबाइल के साथ स्पीकर कनेक्ट कर के ऊंची आवाज में गाने नहीं चला सकेंगे। न ही वीडियो चला सकेंगे। ऊंची आवाज में गाने चलाकर वे बसों में बैठी अन्य सवारियों को परेशान करते हैं। निगम प्रबंधन ने इसको लेकर परिचालकों को मौखिक आदेश जारी किए हैं। उन्हें कहा है कि यदि कोई यात्री ऐसा करता हे तो उसे रोके व कहे कि ऐसा करने से अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। निगम प्रंबधन ने एडवाइजरी में कहा कि यात्री सफर के दौरान ईयर फोन व ईयर ब्लूटूथ पर गाने सुनें और वीडियो चलाएं। इससे बस में दूसरा यात्री भी परेशान नहीं होगा और यात्री का भी मनोरंजन होता रहेगा। ईयरफोन व ईयर ब्लूटूथ पर गाने सुनने पर कोई रोकटोक नहीं होगी।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में परिवहन सेवा को मजबूत करने के लिए सरकार ने 234 रूट निजी ऑपरेटरों को देने का निर्णय लिया है। इसमें कुछ नए रूट थे जबकि कुछ रूट वे थे जो एचआरटीसी ने घाटे का बताकर बंद किए थे। 234 रूटों में से 70 रूटों को लेने में ऑपरेटरों ने रुचि ही नहीं दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *