खुशखबरी : बौन इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होंगे दो नए कोर्स

उत्तरकाशी। बौन इंजीनियरिंग कॉलेज में जून से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से दो नए कोर्स शुरू होंगे। उत्तराखंड तकनीकी विवि की कार्यपरिषद ने कॉलेज में दो नए कोर्स के रूप में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग व बीसीए कोर्स शुरू करने को मंजूरी दे दी है। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रौद्योगिकी संस्थान बौन की शुरूआत गत वर्ष सितंबर 2023 से हुई थी, जिसमें वर्तमान में बीटेक कंप्यूटर साइंस व बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स का संचालन किया जा रहा है। हालांकि यहां अभी इन दोनों ही कोर्सेज में 15 छात्र अध्ययनरत हैं। हाल में, देहरादून स्थित उत्तराखंड तकनीकी विवि की कार्यपरिषद की बैठक में बौन कॉलेज में दो नए कोर्सेज शुरू करने को मंजूरी दी गई। प्रौद्योगिकी संस्थान बौन में असिस्टेंट प्रोफेसर नवल किशोर रावत ने बताया कि जून से कॉलेज का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा, जिससे उक्त दो नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।
बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के लिए 30 सीटें और बीसीए (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) में 60 सीटों को मंजूरी मिली है। नए कोर्सों को मंजूरी मिलने से जनपद के छात्रों को बीटेक सिविल इंजीनियरिंग और बीसीए जैसे कोर्सेज करने के लिए मैदानी जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
उत्तराखंड तकनीकी विवि की चार जनवरी को हुई कार्यपरिषद की बैठक में दो नए कोर्सेज को मंजूरी मिली है। कोर्स छात्रों के लिए आधुनिक एवं आवश्यक ज्ञान के साथ ही प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने में मददगार साबित होंगे।
-डॉ. एसएस भदौरिया, निदेशक प्रौद्योगिकी संस्थान बौन, उत्तरकाशी।