स्टार्टअप क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर लीडर अवॉर्ड से नवाजा गया। मंगलवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य को पुरस्कार प्रदान किया। वर्तमान में राज्य के 160 स्टार्टअप प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त हैं। जबकि केंद्र सरकार के स्टार्टअप पोर्टल पर उत्तराखंड के 900 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हैं।
प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नीति में संशोधन कर प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी की थी। इसके अलावा प्रदेश में स्टार्टअप के लिए इको सिस्टम तैयार किया जाएगा। सरकार स्टार्टअप को तकनीकी सहयोग देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है। फंड की समस्या दूर करने के लिए 100 करोड़ का वेंचर फंड बनाया है।
प्रदेश सरकार की स्टार्टअप क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक करोड़ से अधिक की आबादी की श्रेणी में उत्तराखंड को लीडर अवार्ड दिया है। जबकि बेस्ट परफॉर्मर की श्रेणी में गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, टॉप परफॉर्मर का अवार्ड महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना को दिया गया।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अलग-अलग श्रेणियों में राज्यों काे स्टार्टअप अवार्ड प्रदान किए। उत्तराखंड से उद्योग विभाग के उप निदेशक एमएस सजवाण ने पुरस्कार प्रदान किया।