Fri. Nov 22nd, 2024

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2024: स्वियातेक ने केनिन को हराया, रिबाकिना अगले दौर में, अल्काराज और ज्वेरेव भी जीते

शीर्ष रैंकिंग वाली इगा स्वियातेक ने पहले दौर में पूर्व चैंपियन सोफिया केनिन को 7-6, 6-2 से हराया। पोलैंड की स्वियातेक ने पांच ग्रैंडस्लैम जीते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हैं। अब उनका सामना 2022 की उपविजेता डेनियेले कोलिंस से होगा जिन्होंने 2016 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 6-2, 3-6, 6-1 से हराया। कर्बर उन तीन पूर्व चैंपियन में से हैं जो मां बनने के बाद वापसी कर रही हैं। इनमें से एक चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। वहीं 2018 की चैंपियन कैरोलिन वोज्नियाकी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।

पिछले साल की उपविजेता एलेना रिबाकिना भी अगले दौर में पहुंच गई जिन्होंने दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा को 7-6, 6-4 से हराया। यहां 2012 और 2013 में खिताब जीत चुकी विक्टोरिया अजारेंका ने इटली की कामिला जियोर्जी को 6- 1, 4-6, 6-3 से मात दी। पुरुष वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने अलबर्ट रामोस विनोलास को 6-1, 6-3, 6-1 से हराया। वहीं कैमरन नौरी ने जुआन पाब्लो वारिलास को 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। ग्रिगोर दिमित्रोव ने मर्टोन फुक्सोविक्स को 4-6, 6-3, 7-6, 6-2 से परास्त किया।
अल्काराज ने गास्केट को हराया

कार्लोस अल्कराज ने पहले सेट में कड़ा संघर्ष करने के बाद 37 साल के खिलाड़ी रिचर्ड गास्केट को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। पहला सेट एक घंटे और 12 मिनट तक चला जिसे अल्कराज ने टाईब्रेकर में जीता, लेकिन इसके बाद अगले दो सेट जीतने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। अल्कराज ने यह मैच 7-6 (5), 6-1, 6-2 से जीता। उनका अगला मुकाबला लोरेंजो सोनेगो से होगा, जिन्होंने डैन इवांस को 4-6, 7-6 (8), 6-2, 7-6 (4) से हराया। अल्कराज दाहिने पांव की चोट के कारण पिछले साल इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।
ज्वेरेव ने कोफेर को बाहर किया
ओलंपिक टेनिस चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मंगलवार को आस्ट्रेलियाई ओपन में पहले दौर का मुकाबला जीता जबकि एक दिन पहले ही जर्मनी में उत्पीड़न के एक मामले में उन्हें इस साल के आखिर में सुनवाई का सामना करने के आदेश दिए गए हैं। छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने जर्मनी के डोमिनिक कोफेर को 4-6, 6-3, 7-6, 6-3 से मात दी।

26 वर्ष के ज्वेरेव पर बर्लिन में मई 2020 में विवाद के बाद एक महिला की पिटाई का आरोप हैं। वह इन आरोपों का खंडन करते आए हैं। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को बताया कि सुनवाई 31 अगस्त से होगी जिस समय फ्रेंच ओपन भी होना है। इसने अदालत के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ज्वेरेव को खुद पेश होने की जरूरत नहीं है और उनके वकील उनका पक्ष रख सकते हैं। बर्लिन में एक अदालत ने उन्हें 493000 डॉलर जुर्माना भरने के लिए कहा था लेकिन ज्वेरेव ने इसे चुनौती देने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed