छठीं बटालियन आरएसी में यातायात सेमिनार का आयोजन:जवानों को दी गई नियमों की जानकारी, घायलों को बचाने की दी जानकारी
धौलपुर जिले में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत छठीं बटालियन आरएसी में यातायात सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित आरएसी के जवानों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी। सेमिनार के दौरान डॉक्टर ने दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर्स में घायलों को बचाने के उपाय भी बताए। सेमिनार को संबोधित करते हुए कमांडेंट विजय शंकर शर्मा ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों को यातायात के प्रति सजग करें और उनसे नियमों का पालन करवाएं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वाहन ड्राइवर चालान के भय से नियमों का पालन करते हैं, जबकि यातायात नियम न सिर्फ स्वयं को सुरक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य ड्राइवरों को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। सेमिनार में मौजूद परिवहन निरीक्षक हेमंत शर्मा ने यातायात से संबंधित अधिनियम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप एक अच्छे मददगार के रूप में सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी रखी गई है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट कभी भी दोपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए और 4 पहिया वाहन में सदैव सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने सभी परिवहन निरीक्षण दलों को नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल की कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।