पंतनगर विवि और पुणे के समर्थ उद्योग के बीच एमओयू

पंतनगर। जीबी पंत कृषि विवि और समर्थ उद्योग टेक्नोलाॅजी फोरम (इंडस्ट्री 4.0) पुणे के बीच कुलपति डाॅ. एमएस चौहान की अध्यक्षता में एमओयू साइन किया गया। विवि की ओर से निदेशक सेवायोजन डाॅ. एमएस नेगी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डाॅ. एसडी सामंत्रे ने इंडस्ट्री 4.0 की उपयोगिता के बारे में बताया। समर्थ उद्योग और विवि के बीच हुए एमओयू के मुख्य बिंदुओं में उद्योग 4.0 के बारे में जागरूकता बढ़ाना, उद्योग 4.0 प्रौद्योगिकी के साथ प्रत्यक्ष अनुभव विकसित करना, विनिर्माण उद्यमों की ओर से उद्योग 4.0 प्रथाओं को तेजी से अपनाना, छात्रों को प्रशिक्षण और इंटर्नशिप देना शामिल है। कुलपति डाॅ. चौहान ने कहा कि इस तकनीक के माध्यम से विद्यार्थी उद्योगों के प्रति जागरूक होंगे और नई तकनीकों को भी सीखेंगे जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। 1984 बैच के पूर्व इंजीनियरिंग छात्र रहे विजय मित्तल ने कहा कि इस एमओयू से विवि के विद्यार्थियों को उद्योग क्षेत्र में रोजगार के अवसर और सीखने का भी मौका मिलेगा। उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की तकनीकों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अनुजा अरोरा ने किया। वहां बीएचईएल हरिद्वार के अधिशासी निदेशक टीएस मुरली, पंतनगर टाटा मोटर्स के चिन्मय राॅय, वैभव, सीएसटी व जनरल मोटर्स के प्रतिनिधियों सहित पंतनगर विवि के कुलसचिव, अधिष्ठाता, निदेशक व उद्योग जगत के अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा सी4आई4 के दत्तात्रेय नावगुटकर, मार्शल फर्नांडिस, प्रशांत मेहता, हार्दिक पाराशारी, डाॅ. संजीव कटोच, शिवा रमन वी., टाटा मोटर्स जमशेदपुर, डाॅ. विनोथ कनन ट्रिची ऑनलाइन जुड़े थे।