Sat. May 24th, 2025

पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी

क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों ने पूर्व की बैठक में पारित प्रस्तावों पर कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए। मंगलवार को ब्लाॅक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल की अध्यक्षता बीडीसी बैठक हुई। गुमानीवाला के क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह गुंसाई ने पुश्ता और मार्ग निर्माण का प्रस्ताव रखा। रानीपोखरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य जीवन चौहान ने सीसीटीवी कैमरे और सोलर लाइट लगाने की मांग की। बीडीसी सुनील यादव ने सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए गांवों में शिविर लगाने की मांग की। कालूवाला ग्राम प्रधान पंकज रावत ने आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क और पुश्तों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव दिया। माजरी ग्रांट प्रधान अनिल पाल ने मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले शेरगढ़ शिव कालोनी के दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मार्ग और पुश्ते के पुनर्निर्माण की मांग की। सदन के सदस्यों ने पुराने प्रस्तावों पर कार्रवाई की मांग की। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के साथ निदान करें। ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि जिला स्तर के अधिकारियों की कम उपस्थिति उचित नहीं है। बैठक में बीडीओ उर्मिला बिष्ट, तहसीलदार चमन सिंह, कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, ग्राम प्रधान संगठन के सोबन सिंह कैंतुरा, सुधीर क्षेत्री, अमनदीप कौर, विजय भट्ट, सुरभि राणा, शिवराज तोमर, मंजीत सिंह आदि कई बीडीसी और प्रधान शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *