भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उसने इटली को 5-1 से हरा दिया। टीम इंडिया अब पेरिस ओलंपिक में पहुंचने के करीब है। भारत के लिए अपने 100वें मैच में उदिता दुहान दो गोल दागे। उदिता (पहला मिनट, 55वां), दीपिका (41वां), सलीमा टेटे (45वां) और नवनीत कौर (53वां) भारतीय टीम के लिए गोल स्कोरर रहे। टीम इंडिया पूल बी में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रही। गुरुवार को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पूल ए में शीर्ष पर रहने वाले जर्मनी से होगा। वहीं, अमेरिका की टीम जापान के खिलाफ खेलेगी। इनमें से शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी।
दूसरी ओर, एलिजाबेथ येगर ने दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जिससे अमेरिका ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए न्यूजीलैंड पर 1-0 से जीत दर्ज करके एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उसकी टक्कर गुरुवार को जापान से होगी जिसने पूल ए में चिली को 2-0 से हराया। अमेरिका की एलिजाबेथ येगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक गोल खेल के 17वें मिनट में किया, जिससे अमेरिका पूल बी में शीर्ष पर रहा। अमेरिका ने पूल बी में अपने तीनों मैच जीते। न्यूजीलैंड ने तीन अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया।
इससे पहले जापान ने चिली के खिलाफ पहले दो क्वार्टर में एक-एक गोल किए। जापान की तरफ से पहला गोल काना उराता ने पहले मिनट में ही कर दिया था। उन्होंने यह मैदानी गोल खेल के 23वें सेकंड में किया। इसके बाद मियु हासेगावा ने 23वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर उसकी बढ़त दोगुनी की। जापान इस तरह से पूल ए में सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। विश्व में पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के भी सात अंक थे लेकिन वह गोल अंतर के कारण इस पूल में शीर्ष पर रहा।
जापान की टीम ने शुरू में ही अपने इरादे जतला दिए और पहले मिनट में ही गोल करने से उसने चिली को दबाव में ला दिया था। उसने इसके बाद भी अपना दबदबा बनाए रखा। विश्व में 23वें नंबर के चिली ने मध्यांतर के बाद अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जापान ने अपनी पूरी ताकत गोल बचाने पर लगा दी। जापान ने भी तीसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाया। जापान को अंतिम 6 मिनट में भी दो पेनल्टी कार्नर मिले थे।