Tue. May 20th, 2025

वाहन चालकों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह अभियान 14 फरवरी तक चलेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन परिवहन विभाग की बाइक स्क्वायड की ओर से पत्रक बांट कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। एआरटीओ कार्यालय में वाहन चालकों को वाहनों का सुरक्षित संचालन की जानकारी दी गई। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और जानमाल की हानि को रोकना है। मंगलवार को ट्रांसपोर्ट यूनियनों, वाहन विक्रेता डीलरों, ड्राइविंग स्कूल संचालकों की ओर से जागरूकता वाले बैनर-पोस्टर लगाए गए। परिवहन विभाग की बाइक स्क्वायड टीमों की ओर से शहर में जाकर लोगों को पत्रक बांटे। एआरटीओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें चालक परिचालकों और अन्य लोगों को जानकारी दी गई। जिसमें शराब पीकर वाहन न चलाना, बिना लाइसेंस वाहन न चलाना, वाहन चलते समय मोबाइल पर बात न करना, सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, दिशा-निर्देशों का पालन करना, तीव्र गति से वाहन न चलाना आदि जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय, परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार भारती, आरआई रोमेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed