हईया-अलसी मोटर मार्ग के शेष हिस्से के सुधारीकरण कार्य शुरू
हईया-अलसी-सकनी मोटर मार्ग के शेष चार किमी हिस्से के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को हिचकोले भरा सफर नहीं करना पड़ेगा। मोटर मार्ग कुल नौ किमी लंबा है। वर्ष 2004 में सड़क को स्वीकृति प्रदान की गई थी। तब नौ किमी हिस्से की कटिंग की गई थी। सड़क डामरीकरण और चौड़ीकरण की बाट जोह रही थी। वर्ष 2021-22 में शुरूआत के पांच किमी हिस्से का चौड़ीकरण और डामरीकरण कार्य पूरा हो गया। ग्रामीणों ने शेष हिस्से के डामरीकरण की मांग की थी। जिस पर शासन ने करीब 3:50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। जिस पर विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। स्थानीय निवासी मातवर सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह पंवार, दिनेश सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह पंवार का कहना है कि शेष हिस्से का डामरीकरण होने से कनबुआ, ककाडी, पंजिया, लुआंठा, बणिया, पिशोगी आदि गांवाें की करीब दो हजार की आबादी लाभान्वित होगी। सड़क क्षेत्र के एक दर्जन गांवों को कालसी-चकराता मोटर मार्ग से जोड़ती है। लोगों का कहना है कि डामरीकरण से वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। समय भी बचेगा। समय पर नकदी फसलें मंडियों तक पहुंच सकेंगी। बरसात में भी आवाजाही आसानी से हो सकेगी। लोनिवि खंड साहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। संबंधित ठेकेदारों को निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।