लोहाघाट(चंपावत)। नगर पालिका ने सांस्कृतिक उत्सव के तहत आईटीबीपी और लोगों के सहयोग से नगर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान रोडवेज स्टेशन और ऋषेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान का संचालन किया। मंगलवार को नगर पालिका की प्रशासक रिंकू बिष्ट के दिशा निर्देशन पर नगर पालिका की ईओ प्रियंका रैंकवाल ने नगर के रोडवेज स्टेशन और ऋषेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान का संचालन किया। ईओ प्रियंका ने बताया कि 22 जनवरी तक नगर में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जा रहा है। इसमें नौलों, धारों, मुहल्लों आदि में स्वच्छता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर तहसीलदार विजय गोस्वामी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, आईटीबीपी के उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा, पशुपालन विभाग के जनक चंद, रोडवेज के राजू, केदार सिंह, सुमित गड़कोटी, पर्यावरण हैड हरचरण आदि रहे। संवाद