पौड़ी। ग्रामीण उद्यमी परियोजना (रीप) की ओर से ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार कार्यक्रमों को करने की तकनीकी जानकारी भी दी जा रही है। इस मौके पर योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 35-35 हजार राशि के चेक बांटे गए।
मंगलवार को पौड़ी ब्लॉक के अमकोटी गांव में रीप की ओर से लोगों को स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही लोगों को स्वरोजगार के लिए जरूरी जानकारियां भी मुहैया कराई गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकशाल ने लोगों को सरकार की हर हाथ योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। रीप के जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट ने बताया कि जरूरतमंद सभी लोगों को रीप की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान गुड्डी देवी, गीता रावत, आशा नेगी, कविता, जमुनादेवी, अक्षय तोमर, अभिषेक, विमला देवी, नीरजा देवी, संगीता देवी, बबीता देवी, सुदामा देवी, सरस्वती देवी, मंगलीदेवी आदि शामिल रहे।