Sat. May 3rd, 2025

पिथौरागढ़ शहर के जाखनी में बनेगी बहुमंजिला पार्किंग

पिथौरागढ़। शहर के जाखनी में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इस 150 वाहन पार्क होने की क्षमता वाली इस पार्किंग के लिए शासन ने 5.56 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। तीन बहुमंजिला पार्किंग स्थलों का निर्माण होने के बाद नगर में वाहनों की पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी। वर्तमान में देव सिंह मैदान के पास एक बहुमंजिला पार्किंग है। पिथौरागढ़ नगर में प्रतिदिन लगभग 20 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन रहता है। इतने वाहनों के लिए पार्किंग नहीं होने से दोपहिया और चौपहिया वाहनों को सड़कों के किनारे ही पार्क किया जाता है। ऐसे में जाम की स्थिति तो रहती ही है कई बार सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर वाहन स्वामियों को चालान भी भरना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए लंबे समय से एक से अधिक पार्किंग स्थलों की जरूरत महसूस हो रही थी। शासन से शहर के घंटाकरण और कृष्णापुरी वार्ड में एक-एक बहुमंजिला पार्किंग निर्माण की पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है। अब जाखनी में भी बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए शासन से धनराशि जारी कर रही है। जाखनी में बनने वाली पार्किंग में लगभग 150 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। इतने ही वाहन अन्य दो बहुमंजिला पार्किंग स्थलों में भी पार्क होंगे। इसके बाद सड़कों किनारे वाहन पार्क करने की समस्या नहीं रहेगी।

नगर में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गए थे। शासन से इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। शीघ्र ही पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। – राजदेव जायसी, ईओ, नगर पालिका, पिथौरागढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *