चंपावत। जिला मुख्यालय के लिए अच्छी खबर है। भैरवां में ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से 320.40 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किग का निर्माण कार्य हो गया है। डीएम नवनीत पांडे के निर्देश पर विभाग की ओर से थर्ड पार्टी ऑडिट कराने के बाद नवनिर्मित बहुमंजिला पार्किग के हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लोगों और पर्यटकों को जल्द ही पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल आर्या ने बताया कि थर्ड पार्टी ऑडिट के बाद पार्किग का हस्तांतरण जिला विकास प्राधिकरण को सौंपने की प्रक्रिया गतिमान है। बहुमंजिला पार्किग स्थल में बिजली, पानी, बिजली, शौचालय आदि की बुनियादी जरूरतों को उपलब्ध कराया गया है। पार्किग का संचालन नगर पालिका करेगी या कोई अन्य एजेंसी यह जिला विकास प्राधिकरण की ओर से तय किया जाएगा। बहुमंजिला पार्किग के शुरू होने से जिला मुख्यालय में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।
चंपावत। शहरी निकाय विकास विभाग की ओर से भैरवां में बनाई गई बहुमंजिला पार्किग में एक समय में 72 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। सड़क के नीचे की ओर बनाई गई पार्किग में 50 और सड़क के ऊपर बनाई गई पार्किग में 22 वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से नियत समय में भैरवां में बहुमंजिला कार पार्किग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। पार्किग को जिला विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया जा रहा है। जल्द ही पार्किग का संचालन शुरू हो जाएगा। – बीएम आर्या, ईई, ग्रामीण निर्माण विभाग, चंपावत।