Sat. May 3rd, 2025

यूपीएल के लिए पहले दिन 300 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

हल्द्वानी। यूपीएल सीजन दो के लिए बुधवार से ट्रायल शुरू हो गए। ट्रायल के पहले दिन करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गौलापार स्थित एमएस क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार सुबह डीआईजी सीआरपीएफ शंकर दत्त पांडे ने रिबन काटकर ट्रायल का उद्घाटन किया। दो दिवसीय ट्रायल के पहले दिन 300 खिलाड़ियों का प्रारंभिक ट्रायल लिया गया। बृहस्पतिवार को दूसरे दौर का ट्रायल लिया जाएगा। इस ट्रायल में सुबह 10 बजे तक खिलाड़ी पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। वहीं गढ़वाल जोन में 20 और 21 जनवरी को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में ट्रायल लिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व आईजी बीएसएफ भगत सिंह टोलिया, यूपीसीएल के नरेंद्र टोलिया, पिथौरागढ़ पैंथर के मालिक त्रिलोक सिंह कन्याल, बागेश्वर बुल्स के दीपक पांडे, अल्मोड़ा अटैकर्स के नागेश चंद, गायक गोविंद दिगारी, विक्की योगी, ग्राम प्रधान किशोरी चुफाल, राज जीना, रवि कन्याल, चयनकर्ता त्रिभुवन चंद पांडे, भगवान सिंह, कमेंटेटर ललित चुफाल, यूपीएल के संस्थापक डीबी चंद, अध्यक्ष जगजीवन कन्याल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *