एचआईवी और टीबी की रोकथाम के लिए किया जागरूक
रुद्रपुर। सरस मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचआईवी, टीबी रोग की रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांधी मैदान में चल रहे सरस मेले में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में जानकारी दी। बताया कि एचआईवी जानलेवा बीमारी है। इससे बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। एसीएमओ डॉ. राजेश आर्या, डॉ. हरेंद्र मलिक व डॉ. एसपी सिंह ने विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इससे पहले कलाकारों ने मंच पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहां सीएसओ डॉ. जयंतनंद जोशी, डॉ. श्वेता, डीएमडीओ आराधना श्रीवास्तव, डीएचओ डॉ. महेश जोशी आदि थे।