गढ़वाल विवि के पैरामेडिकल परीक्षाएं तीन फरवरी से
श्रीनगर। गढ़वाल केंद्रीय विवि की पैरामेडिकल नर्सिंग की मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षाएं तीन फरवरी से होंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के तहत बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं तीन से 17 फरवरी, तृतीय वर्ष की 6 से 13, चतुर्थ वर्ष की 3 से 7 फरवरी तक होंगी। बीपीटी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 से 17, तृतीय वर्ष की 6 से 16 फरवरी, चतुर्थ वर्ष की 3 से 13 फरवरी तक होंगी। बीएससी एमएलटी द्वितीय वर्ष की 3 से 17 फरवरी, तृतीय वर्ष की 6 से 16 फरवरी, बीएमआरआईटी द्वितीय वर्ष की 3 से 17 फरवरी, तृतीय वर्ष की 6 से 14 फरवरी तक होंगी। बीएससी मेडिकल माइक्रो बायोलॉजी द्वितीय वर्ष की 3 से 17 व तृतीय वर्ष की 6 से 14 फरवरी तक प्रस्तावित है। एमपीटी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 3 से 9 फरवरी तक, एमएससी एमएलटी तृतीय वर्ष की 6 से 10 फरवरी तक होगी।