तीन करोड़ से होने वाले पेयजल निर्माण कार्य शुरू

रुद्रपुर। नगर निगम की ओर से तीन करोड़ की लागत से पेयजल पाइप लाइन के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आवास विकास में चल रहे पेयजल लाइन के नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। रामपाल ने बताया कि दस महीने में कार्य पूरा हो जाएगा। पेयजल लाइनें जर्जर हो चुकी हैं, जिस कारण घरों में गंदा पानी आ रहा है। कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम बोर्ड की बैठक में पुरानी पेयजल लाइनें बदलकर नई लाइनों का निर्माण करने और बोर लगाने का प्रस्ताव पास कर तीन करोड़ योजना तैयार की गई थी। सबसे पहले स्वीकृत बजट से नए बोर का निर्माण हो रहा है। इसके बाद जर्जर पाइप लाइनों को बदलने का काम होगा। वहां दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, अनिल चौहान, राकेश सिंह, राजेश जग्गा, नितेश गुप्ता, प्रभु दयाल गांधी आदि थे।