फार्मास्यूटिक्स में 66 व फार्मा कोलॉजीमें 40 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
चूरू राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय नेमास्टर इन फार्मेसी में सत्र 2023-24 में प्रवेश शुरूहो चुके है। निर्धारित प्रोफॉर्मा में दस्तावेज और फीसके साथ आरयूएचएस परिसर में आवेदन जमा कराएजा सकते हैं। निजी कॉलेजों में मास्टर इन फार्मेसीफार्मास्यूटिक्स, केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी एवंक्वालिटी एश्योरेंस विषय शामिल हैं। फार्मास्यूटिक्समें सीटों की संख्या 66, फार्मा केमिस्ट्री में 13,फार्माकोलॉजी में 40 और क्वालिटी एश्योरेंस में 5सीटें हैं।