विराट कोहली का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नहीं चला। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में वह खाता खोले बगैर आउट हो गए। कोहली सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। इंदौर में हुए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 16 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी। ऐसा लगा था कि वह बेंगलुरु में बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन शून्य पर पवेलियन लौट गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए आईपीएल में खेलने वाले दिल्ली के इस बल्लेबाज का यह दूसरा होमग्राउंड है, लेकिन वह कोई कमाल नहीं दिख पाए।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले यशस्वी जयसवाल छह गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी को फरीद अहमद ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए विराट क्रीज पर उतरे। कोहली के आते ही मैदान में जबरदस्त शोर हुआ। ‘कोहली-कोहली’ की गूंज सुनाई देनी लगी, लेकिन फरीद अहमद ने इसे तुरंत ही शांत कर दिया। कोहली पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पवेलियन लौट गए। फरीद की गेंद पर इब्राहिम जादरान ने उनका कैच लिया।