31 जनवरी तक खुल जाएगा श्यामपुर वैली ब्रिज
श्यामपुर फाटक के पास बंगाला नाला पर बन रहे वैली ब्रिज पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। एनएच डोईवाला के इंजीनियरों का दावा है कि 31 जनवरी तक वैली ब्रिज को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि डोईवाला की ओर से श्यामपुर फाटक के पास बंगाला नाला पर बैली ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वैली ब्रिज की लंबाई 24 मीटर और चौड़ाई 3.75 मीटर है। ब्रिज से ऋषिकेश की ओर 250 मीटर एप्रोच रोड और हरिद्वार की ओर 200 मीटर है। एप्रोच रोड की चौड़ाई सात मीटर है।विभाग ने मार्च 2024 तक वैली ब्रिज और सड़क निर्माण पूर्ण करने का समय रखा है। वहीं वैली ब्रिज के पास बंगाला नाला में बने 65 साल पुराने पुल की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य किया जाएगा। एनएच डोईवाला की ओर से रेलवे को 77 लाख रुपये दिए गए हैं। जिससे रेलवे अपने 110 फीट के एरिया में चौड़ीकरण और सड़क दुरुस्त करने का कार्य में जुटा है।
श्यामपुर फाटक पर बंगाला नाला पर बनाए जा रहे है वैली ब्रिज का निर्माण 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। वैली ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है। जल्द ही वाहन ब्रिज से फर्राटा भरेंगे। – छत्रपाल सिंह, अपर सहायक अभियंता एनएच लोनिवि डोईवाला