Wed. Apr 30th, 2025

दून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा जल्द, फ्लाई बिग कर चुका 19 सीटर विमान का लैंडिंग ट्रायल

देहरादून और सीमांत पिथौरागढ़ के बीच लगभग 12 से 15 घंटे की दूरी एक बार फिर एक से डेढ़ घंटे में सिमट सकती है। फ्लाई बिग कंपनी ने देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा मुहैया कराने की कवायद तेज कर दी है। करीब छह माह पूर्व फ्लाई बिग ने देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ और हिंडन व बठिंडा आदि के बीच हवाई सेवा शुरू करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने डीजीसीए से अनुमति लेकर 19 सीटर विमान भी देहरादून भेज दिया था। किन्हीं कारणों से यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। हाल ही में कंपनी ने पिथौरागढ़ के पुनर्निर्मित नैनी-सैनी हवाई अड्डे पर अपने डीएचटी (19 सीटर विमान) की सफल लैंडिंग का ट्रायल किया है। इससे संभावना है कि यात्रियों को जल्द इस मार्ग पर हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। यह हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत संचालित होगी।

पिथौरागढ़ में सफल लैंडिंग ट्रायल के बाद फ्लाई बिग दून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच प्रस्तावित हवाई सेवा जल्द शुरू कर सकती है। कंपनी की ओर से उन्हें अभी फाइनल शेड्यूल नहीं मिला है। एलायंस एयर कंपनी की ओर से भी वाराणसी सहित विभिन्न जगहों के लिए प्रस्ताव मिला है। अभी उनसे बातचीत चल रही है, जल्द इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे, जिससे पर्यटन तो बढ़ेगा ही सीमांत के लोगों को भी लाभ मिलेेगा।  – सुमित सक्सेना, डायरेक्टर पंतनगर एयरपोर्ट।

वाराणसी के लिए भी शुरू हो सकती है हवाई सेवा
सरकारी विमानन कंपनी एलायंस एयर भी पंतनगर से विभिन्न जगहों के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को वाराणसी, दिल्ली, दून और पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवाएं संचालित करने का प्रस्ताव प्रस्ताव भेजा है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में पंतनगर देश के अन्य महानगरों से भी जुड़ जाएगा।

एयरपोर्ट में यात्रियों के लिए नहीं पर्याप्त जगह
पंतनगर एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली के लिए दो और जयपुर के लिए एक फ्लाइट रोजाना संचालित हो रही है। इनके यात्रियों के बैठने के लिए ही एयरपोर्ट में पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में एयरपोर्ट के डिपार्चर लाउंज में मात्र 18 यात्रियों के बैठने की जगह हैं। एक विमान में यात्रियों की संख्या 70 के आसपास होती है और यात्री इधर-उधर खड़े रहते हैं। एक ही एक्सरे मशीन होने से यात्रियों व उनके सामान की जांच में समय बर्बाद होता है। इधर एएआई ने अन्य हवाई सेवाओं की भी कवायद शुरू कर दी है, जिससे यात्रियों को ही परेशानी उठानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *