Wed. Apr 30th, 2025

पेड़ों को बचाने के लिए पहाड़ ट्रीटमेंट का काम

चंपावत। आलवेदर सड़क पर तिलोन में अब भू धसाव का खतरा नहीं रहेगा। एनएच यहां पर पेड़ों की सुरक्षा के लिए पहाड़ी ट्रीटमेंट का काम कर रहा है। पूर्व में भू धसाव के कारण मलबा और पेड़ सड़क पर आने से यातायात बाधित हो जाता था। आलवेदर सड़क पर तिलोन क्षेत्र में मलबा और पेड़ सड़क पर गिरने के कारण यातायात प्रभावित रहता था। इस स्थान पर मलबे के कारण अक्सर पिथौरागढ़, चंपावत, टनकपुर आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बारिश के मौसम में यातायात बाधित हो जाता था। लोग लगातार क्षेत्र को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे। इस समस्या को देखते हुए एनएच ने स्लोप सुरक्षा का काम करना शुरू कर दिया है। इससे पेड़ों की सुरक्षा के साथ ही मलबा सड़क पर नहीं आएगा। पूर्व में इस क्षेत्र में एक पेड़ वाहन पर गिरने से दो महिलाओं की दबकर मौत हो चुकी है। एनएच के सहायक अभियंता एनसी टम्टा ने बताया कि स्लोप प्रोटेक्शन (ढलान सुरक्षा) का काम शुरू कर दिया है। इससे पेड़ों की सुरक्षा भी होगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *