सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने निकाली जन जागरूकता रैली
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी पुलिस ने 34वें सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान के जरिए यातायात पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, पीआरडी जवानों व एनसीसी कैडेट्स ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर उत्तरकाशी पुलिस की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई। नगर के मुख्य मार्गों से निकली रैली में बड़ी संख्या में यातायात पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी और एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए, जिन्होंने हाथों में बैनर व पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही अनाउंसमेंट का यातायात नियमों की जानकारी भी दी। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वालों से अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने एवं चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर यातायात निरीक्षक राजेंद्र नाथ आदि रहे।