कुछ कहते हैं हार्दिक को छोड़ो शिवम को लो लेकिन..’ फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर्स की रेस पर पूर्व क्रिकेटर का बयान
फगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद से उनकी तुलना सीधे हार्दिक पांड्या से होती रही है. दोनों ही फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना जानते हैं. वैसे, आंकड़ो को देखें और मैच जिताऊ स्किल्स की बात करें तो हार्दिक हर विभाग में शिवम पर हावी नजर आते हैं. लेकिन लगातार चोटिल होने के कारण टीम से बाहर बने रहना उनकी एक बड़ी कमजोरी साबित हो रही है.
पिछले कुछ दिनों से शिवम और हार्दिक में से किसे टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिले, इसे लेकर भी खूब बहस हो रही है. हार्दिक इस रेस में निश्चित तौर पर आगे हैं लेकिन वह राष्ट्रीय टीम को कितनी प्राथमिकता देते हैं और शिवम दुबे आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इन्हीं आधारों पर टीम इंडिया में इनकी जगह बनने की संभावना रहेगी. फिलहाल पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इन दोनों की तुलना में एक अच्छी बात कही है.
‘शिवम मुझे युवराज की याद दिलाते हैं’
आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘शिवम दुबे की ताकत दमखम से चर्चा में है. मुझे लगता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे मुकाबले में उन्हें थोड़ा जल्दी भेज दिया गया. उनकी जगह आप संजू सैमसन और रिंकू सिंह को भेज सकते थे क्योंकि शिवम पारी बनाते नहीं हैं, वह सीधे हमला करते हैं. वह मुझे युवराज सिंह की याद दिलाते हैं. इसलिए आपको उन्हें बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा नीचे ही रखना होगा.’
‘शिवम और हार्दिक दोनों को रखिए’
आकाश कहते हैं, ‘अफगान सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जिस तरह उन्होंने छक्के जड़े हैं, उनमें उनकी ताकत दिखती है. कुछ तो यह तक कह चुके हैं कि हार्दिक को छोड़िए और शिवम को लीजिए. मैं कहूंगा कि दोनों को रखिए. अफगानिस्तान सीरीज के बाद शिवम दुबे निश्चित तौर पर बड़े दावेदार बन गए हैं. अगर वह आईपीएल में भी अच्छा कर जाते हं तो यह सोने पे सुहागा होगा.’