Sat. Nov 23rd, 2024

मतदाता पंजीकरण के लिए आज और कल लगेंगे विशेष शिविर

चूरू  उपजिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि मतदातासूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षणकार्यक्रम के तहत मतदाता सूची मेंनाम दर्ज न होने, नाम, स्थान, पता कीगलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाने,मूल व स्थानांतरित मतदाता का नामविलोपित करवाने, नवीन फोटोयुक्तमतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने,आधार नंबर को मतदाता परिचय-पत्रके साथ जोड़ने, दिव्यांग मतदाता केरूप में स्वयं को चिन्हित करने केलिए आवेदन किया जा सकता है।

मतदाता सूची में नए मतदाता के रूपमें नाम जुड़वाने के लिए आवेदक कोप्रपत्र-6, आधार से मतदाता पहचान-पत्र जोड़ने के लिए प्रपत्र 6-बी, मृतया स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताका नाम हटाने के लिए प्रपत्र-7,मतदाता सूची में संशोधन,स्थानांतरण या नया ई-पिक प्राप्तकरने के लिए प्रपत्र-8 में आवेदनकरना होगा। इसी के साथ उपलब्धहोने पर प्रपत्र-6 व प्रपत्र-8 मेंआवेदन करते समय आवेदक कोआधार संख्या प्रस्तुत करनी है।मतदाता सूची में नाम पंजीकरण केलिए पात्र व्यक्ति बीएलओ से संपर्ककर, वोटर हैल्पलाइन नंबर 1950,वोटर पोर्टल या वीएचए-वोटरहेल्पलाइन एप्प के जरिए ऑनलाइनआवेदन भी कर सकते हैं।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्तपुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकरजिले में शनिवार व रविवार कोमतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर लगाएजाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारीकलेक्टर पुष्पा सत्यानी ने बताया किभारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली वनिर्वाचन विभाग, राजस्थान-जयपुरकी तरफ से घोषित अर्हता एकजनवरी, 2024 के संदर्भ में राज्य केसभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों केफोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम केअनुसार 22 जनवरी, 2024 तक दावेव आपत्तियां प्राप्त किए जा रहे हैं।इसके चलते शनिवार व रविवार कोमतदान केन्द्रों में विशेष शिविर लगाएजाएंगे। उन्होंने बताया कि एकजनवरी, 2024 को पंजीकरण केलिए पात्र आवेदक प्रारूप प्रकाशनकी तिथि से मतदाता सूची में नामजुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 में अपनेदावे प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदातासूची में पंजीकरण के लिए विशेषअभियान के दौरान बीएलओ मतदानकेंद्रों पर दावे व आक्षेप के प्रार्थना पत्रप्राप्त करेंगे। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षणकार्यक्रम के दौरान कार्य दिवस में भीदावे व आपत्तियों के आवेदन पत्रअधिकृत अधिकारी, निर्वाचकरजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायकनिर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी केकार्यालय में दिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *