Sun. May 4th, 2025

रजत और लक्ष्मी को मिला मुरारीलाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में संचालित अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के टॉपर रजत जोशी और लक्ष्मी मलारा को अमर उजाला के संस्थापक स्व. मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति स्वर्ण पदक से नवाजा गया। रजत को यह सम्मान कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदान किया। लक्ष्मी का पदक उनके पिता चरण सिंह ने प्राप्त किया। मीना बाजार लोहाघाट चंपावत के मूल निवासी वर्तमान में हल्द्वानी में कार्यरत रजत जोशी ने वर्ष 2021-22 की परीक्षा टॉप कर 78.9 फीसदी अंक हासिल किए थे। वर्ष 2022-23 की टॉपर रहीं लक्ष्मी मलारा ने 79.29 फीसदी अंक प्राप्त किए। लक्ष्मी कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर सकीं। मेडल समिति के संयोजक प्रो. संजय पंत ने लक्ष्मी के पिता चरण सिंह मलारा को स्व. मुरारीलाल माहेश्वरी स्वर्ण पदक सौंपा। रजत जोशी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनके 2.5 लाख फॉलोअर हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से वह पहाड़ों से संबंधित जानकारी देते हैं। बागेश्वर निवासी लक्ष्मी ने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि वह सामाजिक उद्यमिता क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं। लक्ष्मी वर्तमान में गांधी फेलोशिप के तहत राजस्थान झुंझुनूं में सामाजिक कार्य कर रही हैं। लक्ष्मी और रजत को इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, विभागाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू और पूनम बिष्ट ने शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *