वन विभाग ने 500 हेक्टेयर क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान
राजपुर और इसके आसपास दहशत का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार गश्त कर रहा है। टीमों ने बृहस्पतिवार को भी करीब 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 12 पिंजरे और 40 ट्रैप कैमरे लगाए जा चुके हैं। मगर, अब तक गुलदार का पता नहीं चल सका है। मसूरी डीएफओ वैभव कुमार ने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र डांडा लाखोंड, सिंगला, आईटी पार्क, काठ बंगला, पुरुकुल सहित विभिन्न क्षेत्र का 40 लोगों की टीम के साथ भ्रमण किया गया। बताया कि अभी तक पांच सौ हेक्टेयर क्षेत्र सर्च किया गया साथ ही स्थानीय लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में 40 कैमरा ट्रैप, दो ट्रैंकुलाइज टीम, 12 पिंजरे, जिसमें सिंगला क्षेत्र में पांच, रिस्पना में दो और डांडा लाखौंड क्षेत्र में पांच पिंजरे लगाकर गुलदार को तलाश कर रही। बताया कि काठ बंगला बस्ती में लोगों को जागरूक किया गया और सतर्क रहने की अपील की साथ ही लोगों से गुलदार दिखाई देने की घटना पर तत्काल विभाग को सूचना देने की अपील की ।
घायल बालक को दी आर्थिक सहायता
पिछले दिनों गुलदार के हमले में घायल बालक को गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने आर्थिक सहायता दी। उन्होंने घायल निखिल से उसका हाल चाल जाना और परिवार को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। सभा की ओर से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता परिवार को दी गई है।