ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पहली पारी में 188 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए और 95 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की टीम 120 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 10 विकेट रहते हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड को पहली पारी में उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त ले ली है। अब दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में 25 जनवरी से खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम के बैटर कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 13 रन, तेजनारायण चंद्रपॉल छह रन, एलिक एथनाजे 13 रन, केवम हॉज 12 रन, जस्टिन ग्रीव्स पांच रन, जोशुआ डा सिल्वा छह रन, अल्जारी जोसेफ 14 रन, गुडाकेश मोती एक रन और शामार जोसेफ 36 रन बनाकर आउट हुए थे। कर्क मैकेंजी ने 50 रन की पारी खेली। वहीं, केमार रोच 17 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 283 रन पर खत्म हुई। पहली बार ओपनिंग करने उतरे स्टीव स्मिथ 12 रन, उस्मान ख्वाजा 45 रन, मार्नस लाबुशेन 10 रन, कैमरन ग्रीन 14 रन, मिचेल मार्श पांच रन, एलेक्स कैरी 15 रन, मिचेल स्टार्क 10 रन, कप्तान पैट कमिंस 12 रन और नाथन लियोन 24 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 134 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से 119 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया को 95 रन की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रहे शामार जोसेफ ने पांच विकेट झटके। वहीं, केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स को दो-दो विकेट मिले। अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 120 पर खत्म हुई। ब्रेथवेट एक रन और चंद्रपॉल-अथानाजे खाता भी नहीं खोल सके। कर्क मैकेंजी 26 रन, केवेम हॉज तीन रन, ग्रीव्स 24 रन, जोशुआ डा सिल्वा 18 रन, अल्जारी जोसेफ 16 रन, मोती तीन रन और जोसेफ 15 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड पांच विकेट और स्टार्क-लियोन ने दो-दो विकेट लिए। ग्रीन ने एक विकेट लिया। 26 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। ख्वाजा नौ रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। स्टीव स्मिथ 11 रन और लाबुशेन एक रन बनाकर नाबाद रहे।