Thu. May 22nd, 2025

प्रदेश में 30 मार्च की जाएगी 500 डाॅक्टर की नियुक्ति : डॉ. धन सिंह

रुद्रपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार 30 मार्च को प्रदेश में 500 चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है। शुक्रवार को नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शीघ्र ही 381 एएनएम और एक हजार लैब तकनीशियनों की भर्ती करने के साथ ही फार्मासिस्ट के रिक्त पदाें को भी भरने की बात कही। इस दौरान उन्होंने 42 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
शुक्रवार शाम नगर निगम पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नियुक्ति पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि इस साल सरकार 11 हजार लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रही हैं। इसके तहत तीन हजार नर्सिंग अधिकारियों में से अभी तक 1376 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन देने पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार जताया। कहा कि बाजपुर के सीएचसी का उच्चीकरण का कार्य कर रहे हैं। डॉ. रावत ने कहा कि नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2900 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नियुक्ति पत्र पाने वालों को बधाई दी। वहां विधायक शिव अरोरा, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, सुरेश भट्ट, अनिल कपूर डब्बू, रामपाल सिंह, कमल जिन्दल, एसीएमओ डॉ. हरेन्द्र मलिक, डॉ. डीपी सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *