Sun. May 4th, 2025

बिजनेस के आइडिया देंगे विद्यार्थी

रुद्रपुर/बाजपुर/खटीमा। उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप का समापन हो गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बिजनेस कैनवास दिए गए जिसमें विद्यार्थी अपने बिजनेस आइडियाज को प्रदर्शित करेंगे। कैंप में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में आयोजित दो दिनी बूट कैंप के समापन पर शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने कार्यक्रम की शुरूआत की। कैंप में डीआईसी के जनरल मैनेजर योगेश पांडेय, एग्री कैफे स्टार्टअप की संस्थापक दीप्ति अरोरा, उद्यमी निखिल गुप्ता, उद्यमी संजीव भटनागर, प्रशिक्षक डॉ. प्रकाश चंद्र भट्ट, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कार्यरत अरविंद खुराना आदि ने स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *