गोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों को किया जागरूक
नौगांव (उत्तरकाशी)। अपर यमुना वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों में वन विभाग की ओर से वनाग्नि गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों को वनाग्नि एवं वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग डॉ. अभिलाषा सिंह के निर्देशन में रविवार को नौगांव रेंज के भंकोली और चोपड़ा गांव में आयोजित जागरूकता गोष्ठ में ग्रामीण एवं वन पंचायत सरपंचों को वनाग्नि रोकथाम एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। भंकोली गांव में आयोजित जागरूकता गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि जंगलों में जलती माचिस तीली व बीड़ी सिगरेट न फेंके। साथ ही वनों के समीप स्थित खेतों में सावधानी से झाड़ियां जलाएं। इस मौके पर वन पंचायत सरपंच शशि देवी, पप्पू राणा, बलवीर सिंह बुटोला, वन दरोगा विजलिया पंचवान, कृपाल सिंह, केशव भटवाण, आशीष चौधरी, नीरज चौहान, सचिन नेगी आदि मौजूद रहे।