Fri. Nov 1st, 2024

चंपावत सर्किट हाउस से गौलापार के लिए चलेगी हेली सेवा

चंपावत। जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस से जल्द ही गौलापार (हल्द्वानी) के लिए हेली सेवा शुरू होगी। उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत हेली सेवा शुरू करने को लेकर डीएम नवनीत पांडे ने हेरिटेज एविएशन के जीएम मनीष भंडारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। हेरिटेज एविएशन के जीएम ने बताा कि हेरिटेज एविएशन की ओर से कुमाऊं के हल्द्वानी से चंपावत के लिए जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए कंपनी को मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविशन, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। साथ ही यूकाडा से एनओसी भी मिल चुकी चुकी है। डीएम ने जल्द से जल्द हेली सेवा शुरू करने को लेकर एसडीएम सदर सौरभ असवाल और पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, सीएनडीएस को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। हेरिटेज एविएशन के जीएम ने बताया कि हल्द्वानी से सात सीटर हेली सेवा शुरू होगी जो हल्द्वानी-चंपावत-हल्द्वानी के लिए संचालित की जाएगी। यह सेवा एक दिन में दो बार (सुबह और शाम) उड़ान भरेगी। हेलीपोर्ट पर हर समय दो पायलट और चार इंजीनियर रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभी इसकी उड़ान की तिथि तय नहीं की गई है। उड़ान की तिथि, उड़ान का समय और इसका किराया जल्द निर्धारित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बैठक में एसपी अजय गणपति, एसडीएम सदर सौरभ असवाल, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *